
शत-प्रतिशत रहा आश्रम आवासीय विद्यालय जबड़ा का मैट्रिक परीक्षा फल, सभी 37 छात्राएं प्रथम श्रेणी से हुई उतीर्ण
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा): सिमरिया प्रखंड अंतर्गत जबड़ा में संचालित आश्रम आवासीय बालिका विद्यालय का मैट्रिक का परीक्षा फल इस वर्ष शत प्रतिशत रहा। विद्यालय से कुल 37 बालिकाएं झारखंड अधिविद्य परिषद की दसवीं परीक्षा 2023 में शामिल हुई थी। जिसमें सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। नीलम कुमारी ने 91.20 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम रही। वहीं प्रिया कुमारी ने 90.20 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त की। विद्यालय की प्रधानाचार्य जामवंती मिश्रा, परीक्षा प्रमुख, कक्षा दशम के कक्षाचार्य एवं शिक्षकों ने सभी उतीर्ण छात्राओं को शुभकामना देने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
हरिजन जनता उच्च विद्यालय का निरंतर बना मैट्रीक परीक्षा में प्रखंड टॉपर
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत हरिजन जनता उच्च विद्यालय मंझगावा में पढ़ने वाला निरंतर कुमार ने 94 प्रतिशत 470 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर बनने का कृतिमान हासिल किया। वहीं अन्य पांच बच्चे प्रिया कुमारी ने 466 अंक, ऋतु कुमारी ने460, वैष्णवी कुमारी ने 459, प्रिंसी कुमारी ने 457, अजीम अंसारी ने 455, रंजन रजक ने 447, रंजन कुमार दांगी ने 445 व हृदय कुमार दांगी 442 अंक प्राप्त किया है। विद्यालय से कुल 176 ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा लिखा था, जिसमें सभी प्रथम स्थान लाकर उतीर्ण हुए। वहीं माध्यमिक शिशु शिक्षा निकेतन जाखंड के छात्रों ने भी 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सचित कुमार सिंह व शिक्षकों ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मैट्रिक परीक्षा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हफुआ का टॉपर रहा सुमन
न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हफुआ का मैट्रिक परीक्षा परीणाम शत प्रतिशत रहा। 88 भैया-बहनें परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। वहीं विद्यालय का प्रथम टॉपर सुमन कुमार 92.2 प्रतिशत, द्वितीय टॉपर निशा कुमारी व सीताराम यादव 89.6 प्रतिशत तथा तृतीय टॉपर शिवम कुमार ने 89.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया। विद्यार्थियों के इस सफलता पर विद्यालय के सचिव दीनानाथ सिंह, प्रधानाचार्य अभय नारायण सिंह एवं आचार्य आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।