एसीबी ने 4 हजार रूपया घूस लेते स्वास्थ्य विभाग के बीएएम को किया गिरफ्तार

0
558

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/इटखोरीः बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिले के इटखोरी प्रखंड में भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चार हजार रुपये घूस लेते ब्लॉक अकाउंट मैनेजर (बीएएम) शम्भू कुमार रवि को गिरफ्तार कर लिया। कर्मी को एसीबी की टीम ने इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से बीएएम को गिरफ्तार करते हुए अपने साथ हजारीबाग ले गई। बताया गया कि ममता वाहन के विभाग में बकाया करीब 25 हजार रुपये के बिल भुगतान करने के एवज में मांगी गई थी रकम। जिसकी इटखोरी थाना क्षेत्र के लोरम गांव निवासी वाहन मालिक पन्नालाल ने एसीबी से शिकायत की थी और जांचोपरांत जाल बिछाकर बीएएम को रंगे हाथ एसीबी कीटीम ने गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के डीएसपी सादिक अनवर रिजवी ने गिरफ्तारी की पुष्टी की है। इस संबंध में एससीबी ने प्रेश विज्ञप्ती भी जारी की है। गिरफ्तार अकाउंट मैनेजर हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र अंतर्गत छड़वा का रहने वाला है।