राज्यस्तरीय टीम ने किया मनरेगा के तहत संचालीत योजनाओं का स्थल निरीक्षण

0
292

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत दुवारी पंचायत में मनरेगा के तहत संचालीत योजनाओं का स्थल जांच राज्यस्तरीय टीम ने किया। टीम के सदस्यों ने मुख्य रूप से आम बागवानी व दीदी बाड़ी योजनओं का निरीक्षण किया। इसके अलावे कुछ जगहों पर बने डोभा का भी अवलोकन किया। योजनाओं के निरीक्षण के दौरान प्रखंड कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिया गया। आम के पौधों के रख रखाव व उसके देखभाल की जानकारी देने के साथ सदस्यों ने योजनाओ की जमीनी हकीकत जानी और उनकी तस्वीर कैमरे में कैद की। जांच टीम में प्लांनिग सेल के राज्य समन्वयक राजीव कुमार रंजन, दीपक कुमार मुख्य रूप से शामिल थे। स्थल जांच के दौरान मुखिया जगदीश यादव, बीपीओ अजय कुमार सिन्हा, ऐई मनोज कुमार, जेई सचिन दत्त शर्मा समेत रोजगार सेवक व संबंधित लाभुक उपस्थित थे।