भव्य कलश यात्रा के साथ 11 दिवसीय श्रीश्री 1008 श्री रामचरितमानस महायज्ञ का शुभारंभ

0
315

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा): पत्थलगड़ा प्रखड अंतर्गत नवाडीह पंचायत में श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित 11 दिवसीय श्री श्री 1008 श्री रामचरितमानस नवाह्र परायण महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा हुआ। यज्ञ को लेकर नवाडीह चौक व आसपास सड़क के किनारे भगवा ध्वज से सजा दिया गया है। मन्दिर परिसर स्थित यज्ञ मंडप से 751 कलयाधारी महिला व कन्याएं जयकारे लगाते हुए नवाडीह के विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए डमोल स्थिति उत्तरवाहिनी बुध नदी पहुंची जहां आचार्य ने गंगा पुजन के साथ कलश में जल भरवाया, उसके बाद कलशाधारी गांजेबाजे के साथ जयकारा लगाते हुए डमोल, नावाडीह, बाजोबार व विभिन्न टोलों एवं दुर्गा मंडप हुते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंच कर कलश को यज्ञमंडप में स्थापित किया गया। कलश यात्रा में सिमरिया विधानसभा प्रभारी मनोज कुमार चंद्रा, जिप सदस्य रामसेवक दांगी, प्रमुख मनिषा कुमारी, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, बरवाडीह मुखिया संदीप कुमार सुमन उर्फ महेश दांगी, दिलीप योगी, बिनोद बिहारी पासवान, कैमरामैन राहुल कुमार, दिनेश्वर दांगी, प्रिंस कुमार कुशवाहा, जितन राम, भाजयुमोर्चा प्रखड अध्यक्ष मुकेश कुमार, महायज्ञ के अध्यक्ष सीताराम दांगी, जनार्दन दांगी, समाजसेवी रामचंद्र दांगी सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे।