इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मलकपुर गांव निवासी देवकी साव के इकलौता पुत्र लोकेश कुमार गुप्ता की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। लोकेश का ट्रक इटखोरी पदमा मार्ग स्थित करमा के नजदीक पेड़ में जाकर टकराया था। जिससे लोकेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। आनन फानन में लोकेश को इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान लोकेश की मौत हो गई। लोकेश की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजन समेंत पूरे पंचायत में शोक की लहर है। वहीं एक दिन पूर्व इसी गांव के कपिलदेव सिंह के 45 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र सिंह ने मलकपुर पंचायत भवन स्थित सीएससी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लगातर दुसरी घटना से गांव के लोग मर्माहत हैं।