
चतरा। व्यवहार न्यायालय चतरा के सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शंभु लाल साव के अध्यक्षता में किया गया। वादों के निष्पादन के लिए सात बेंचों का गठन किया गया था। जिसमें कुल 10977 वादों का निष्पादन करने के साथ 57 करोड़ 58 लाख 13 हजार 106 रुपये सरकारी राजस्व वसूली हुई। इस दौरान 12 साल से चले आ रहे भूमि विवाद के एक मामले निबटारा भी किया गया। इस अवसर पर पीडीजे ने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता एवं सुलभ न्याय पाने का सशक्त माध्यम है़। लोक अदालत का संचालन प्राधिकार के सचिव तारकेश्वर दास ने किया। लोक अदालत में सभी सात बैच के न्यायिक अधिकारी व पैनल अधिवक्ताओं के साथ कई न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे।