अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर, मारा टक्क्र, बाल-बाल बचे लोग

0
151

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्याल स्थित ब्लॉक मोड के समीप शनिवार को काली लोहार के घर के पास दिवार में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो टक्कर मार दिया। जिसमें कई लोग बाल-बाल बच गए। वहीं इस टक्कर से लोहे के एंगल का सामान व एक साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया कि गैरेज में ट्रैक्टर टायर का पंचर बनवा कर नया चालक ट्रैक्टर चालू कर निकला कि अचानक ब्लॉक मोड के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित हो काली लोहार के घर के ओंटा में टक्कर मार दिया। हालांकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी।