एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत पीएम श्री मध्य विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

0
238

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएम श्री मध्य विद्यालय में शनिवार को एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका विधिवत शुभारंभ सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दीपा मोनी बनर्जी, सीओ अनंत सनम विश्वकर्मा, मुखिया निर्मला देवी, डॉक्टर कुमारी अंजली भगत, डॉक्टर सत्य प्रकाश आदि ने विधिवत फीता काट व दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों के आगमन पर फूल बरसाकर स्वागत किया। इस दौरान सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने विभिन्न कला-संस्कृति, वेश-भूषा व भाषा को लेकर बच्चों को जानकारी दी। इसके साथ ही शिक्षा के साथ व्यवसायी शिक्षा से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की जानकारी दी। बताया गया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत उक्त कार्यक्रम का आयोजन पीएम द्वारा पूरे देश में सरदार बल्ब भाई पटेल के जयंती के मौके पर शुभारंभ की गई है। कार्यक्रम में बच्चों के बीच निबंध, पेंटिंग व भाषण के साथ एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बेहतर प्रदर्शन पर अतिथियों ने प्रशस्तिपत्र देकर सभी को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सिद्धेश्वर पांडेय व संचालन पिंडारकोण उच्च विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार मनीष ने किया। मौके पर शिक्षक सत्यदेव उपाध्याय, अशोक दांगी, पंकज कुमार राणा, शंभू रजक, मनोज चौबे, अर्जुन तोपो, रामलखन भुइंया, सीआरपी राजू, रिसोर्स शिक्षक अशोक कुमार सिंह, मोहन साव, प्रतिमा कुमारी समेत छात्र-छात्राएं मौजूद थे।