इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोरी प्रखंड अंतर्गत पितीज दुर्गा मंदिर के समीप संचालित गुरुकुल एकेडमी में नए सत्र 2025-26 में एक दर्जन से अधिक बच्चों का नामांकन किया गया। इस अवसर पर नए नामांकन कराने वाले बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। गुरुकुल एकेडमी के निर्देशक विवेक दुबे के नेतृत्व में शिक्षिकाएं तिलक लगाने के उपरांत पुष्पवर्षा कर नए छात्र व छात्राओं का अभिनंदन किया गया। निर्देशक श्री दुबे ने आगे बताया कि नए सत्र 2025-26 में 20 अप्रैल तक नामांकन में 50 प्रतिशत की विशेष छूट दिया जा रहा है। लेकिन उससे पहले एक दर्जन से अधिक बच्चों का नामांकन एकेडमी में हुआ है। इसके उपलक्ष में सभी बच्चों का स्वागत शिक्षिका सुमित्रा कुमारी, सोनाली कुमारी व शिवानी कुमारी ने किया। प्रधानाचार्या विकास दांगी ने भी छात्रों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं। ज्ञात हो कि गुरुकुल एकेडमी लगभग 15 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहे हैं। यह संस्था छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानाचार्या ने बताया की बच्चों के बीच ड्राइंग किड्स निशुल्क वितरण किया जाएगा। मौके पर शिक्षक सुनील गुप्ता, नंदकिशोर यादव आदि उपस्थित थे।