गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत छः घरवा में जेएसएलपीएस के तहत संचालित कलसटर ऑफिस में मंगलवार को एफटीसी अनिल प्रजापति ने मासिक बैठक किसान सखी एवं पशु सखी के साथ की। जहां महिलाओं को गर्मी में लगने वाले सब्जी की खेती जैविक तरीके से कराने की बात कही गई। साथ ही सभी कृषक व पशु सखी को टारगेट दिया गया कि एफपीओ में कम से कम प्रति किसान दीदी 10-10 करके महिलाओं को जोड़ें और संख्या बढ़ाए ताकि आप लोगों का कार्य और तेजी से करवाने के लिए विभागीय सहायता मिल सके। मौके पर सीसी सुनील पासवान, सुमित्रा देवी, सीएलएफ लेखपाल शीला कुमारी, बीआरपी विजय रजक, नीलम कुमारी, उर्मिला देवी, रिंकू कुमारी, अंगिरा देवी, प्रतिमा कुमारी, ललिता देवी समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।