गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत मंझगांवा पंचायत के सिंदुआरी खुर्द गांव में महुआ चुनने को लेकर भावो और भैसुर में जमकर मार पीट हुई। जिसमें घायल उर्मिला देवी अपने भैसुर ब्रह्मदेव कुशवाहा, पत्नी मालती देवी, अश्विन कुमार व अंजू कुमारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंची। थाने में आवेदन देने के बाद महिला इलाज कराने सदर अस्पताल चतरा गई। उसने आवेदन में भैंसुर पर इज्जत से खिलवाड़ करने तथा बेरहमी से मार-पीट करने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि सुबह पांच से छः बजे के बीच भैंसुर तथा घर के सदस्य बुरी तरह से मार-पीट करने लगे। साथ ही धमकी दिया कि महुआ के दिन आने दो तुम्हारी इज्जत को नर्क बना देंगे। मंगलवार को महुआ चुनने का कार्य हुआ तो मैं महुआ चुनने गई। तो वहां भैंसुर समेत अन्य ने विवाद कर डंडे से मारने लगे। जिसमें मेरा दोनों हाथ, कमर समेत अन्य जगहों में चोट लगी है। घटना के समय में अकेले थी। जब मैं जोर से चिल्लाने लगी तो बेटा तथा बेटी वहां पहुंचे, तो लोग गाली-गलौज करते हुए बच्चों के साथ भी मार-पीट करने लगे। पीड़िता ने थाना में आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है।