Wednesday, April 23, 2025

भारतीय खाद्य निगम गोदाम का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, संबंधितों को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित भारतीय खाद्य निगम गोदाम का मंगलवार को कोडरमा के जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पूर्णेन्दु व चतरा डीएसओ मनिंदर भगत ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनो अधिकारियों ने गोदाम में उपलब्ध अनाज की गुणवत्ता, भंडारण की स्थिति व वितरण प्रणाली की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान गोदाम के प्रभारी एजीएम मो. असलम से संबंधित जानकारी लेते हुए अधिकारियों ने अनाज की गुणवत्ता, सुरक्षा उपायों व वितरण प्रणाली से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान डीएसओ ने गोदाम की स्वच्छता, अनाज की उचित देखरेख व स्टॉक प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने भंडारण प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए। श्री पूर्णेन्दु ने एजीएम को निर्देश दिया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आने वाले लाभार्थियों को समय पर व उचित मात्रा में अनाज मिले। साथ ही किसी भी प्रकार की अनियमितता की जांच के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। इस दौरान बीडीओ कलिंदर साहू, सीओ उदल राम समेत अन्य शामिल थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page