ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, शांति व विधि व्यवस्था पर हुई चर्चा

0
106

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना परिसर में गुरुवार को ईद व रामनवमी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सह अंचल अधिकारी मनीष कुमार एवं संचालन थाना प्रभारी आशीष प्रसाद ने किया। इस दौरान बीडीओ व थाना प्रभारी ने सरकार के गाइड लाइन के अनुसार शांति पूर्वक आपसी भाईचारगी के साथ ईद एवं रामनवमी त्यौहार मनाने की अपील करते हुए मौजूद लोगों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही जिम्मेदार जन प्रतिनिधियों को अब पंचायत स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने की सलाह दी। ताकि पंचायत स्तर पर आए मुद्दे को थाना स्तर पर रखा जा सके। इसके अलावा बारी-बारी से लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी अखाड़ा के अध्यक्ष व सचिव से निर्धारित रूट की जानकारी लेते हुए निर्धारित रुट से ही झंडा जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी अखाड़ों को दस-दस भोलेंटियर बनाने के साथ ड्रेस कोड लागू करने का निर्देश दिया गया। डीजे साउंड पर भडकाऊ गाने नहीं बजाने की बात कही गई। वहीं सोशल मीडिया पर नजर रखने को लेकर आईटी सेल गठन करने की बात कही गई। मौके पर जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी, मुखिया रामनाथ यादव, अजय कुमार उर्फ हरी भुइयां, ईश्वरी मेहता, नरेश भुइयां, पूर्व मुखिया अनिल कुमार सिंह, राजकुमार मेहता, रामटहल गुप्ता, अश्विनी सिंह, अजय कुमार, बालेश्वर यादव, रामसेवक यादव, सुरेश प्रसाद मेहता, अनिल कुमार मेहता, रुस्तम अंसारी, अनिरुद्ध राणा, मुबारक अंसारी, लक्ष्मी राणा, दिलीप राणा, भोला ठाकुर, अर्जुन महतो, सकल भुइयां, नरेश भुइयां, गुड्डू रजक, सिकंदर मेहता, आबिद अंसारी, संतोष यादव, गोलू केशरी आदि मौजूद थे।