
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय के सुभाष चौक के समीप विद्या विकास समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि संकुल प्रमुख रमेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि पत्थलगड़ा व इटखोरी के प्रधानाचार्य व प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य अक्षयवट दयाल शर्मा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जबकी संचालन विद्यालय के आचार्य दशरथ पांडेय ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया और आचार्य, दीदी व पत्रकार बंधुओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद बच्चों के बीच परीक्षा विभाग आचार्य शुभाशीष व सुनील आचार्य के द्वारा परीक्षा फल वितरण किया गया। इस संकुल प्रमुख के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एकमात्र ऐसा साधन है जिसके द्वारा बच्चे सब कुछ हासिल कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम में टॉपर वाटिका वर्ग विद्यालय टॉपर अनघा परी 90.75 प्रतिशत, शिशु वर्ग टॉपर, आर्यन कुमार 86.55 प्रतिशत, बाल वर्ग टॉपर, श्रुति भारती 88.05 प्रतिशत, किशोर वर्ग टॉपर, सुमित कुमार 89.5 प्रतिशत अंक लाकर रही। प्रधानाचार्य ने बताया कि अब नए सत्र का पठन-पाठन प्रारंभ किया जाएगा। मौके पर आचार्य शुभाशीष, बीरबल प्रजापति, आचार्य कौलेश्ववर, आचार्य रविंद्र कुमार, संदीप कुमार, नेहा कुमारी व रीना कुमारी आदि उपस्थित थे।