आग से जलकर जुड़वा नवजात बच्चे सहित 22 वर्षीय महिला की मौत, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, हृदय विदारक इस दुर्घटना के विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस कर रही है जांच

0
371

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के करिहारा गांव में दिलीप यादव की 22 वर्षीय पत्नी शिवी देवी और उसके जुड़वा बच्चे दिव्यांशु व प्रियांशु की मौत शुक्रवार को आग से जलकर हो गई। दो नवजात बच्चों के साथ जलकर शिवी देवी के इस आकस्मिक दुर्घटनापूर्ण मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवी देवी का पति दिलीप यादव रोजगार को लेकर किसी दूसरे शहर में रहता था। इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलने के बाद एसआई रंजीत कुमार, एएसआई विनोद कुमार तिवारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। वहीं थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि आग से जलकर हुई इस मौत के दृश्य को देखने के बाद प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का ममला प्रतीत होता है। वैसे पुलिस हर बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है, और इस मौत के असली वजह को जानने का प्रयास कर रही है। शीघ्र इसका उद्भेदन कर लिया जाएगा। मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित जांच और पीड़ित परिवार को सहायता देने की गुहार लगाई है।