अतिउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र ग्राम जेहरा में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

0
88

पत्थलगड़ा (चतरा)। गुरुवार को पत्थलगडा प्रखंड क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित मेराल पंचायत अंर्तगत  जेहरा में समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एचडीएफसी बैंक एवं सपोर्ट संस्था के तकनीकि सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निःशुल्क जेनरिक मेडिसिन, फास्ट कीट, ब्लड प्रेशेर एंव शूगर जांच  के अलावे सेनेटरी पैड, ओआरएस इत्यादि का ग्रामीणों के बीच जेहरा स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम ममता देवी एंव सहिया गीता देवी जांच कर दी गई। सपोर्ट संस्था के प्रवेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना के तहत स्वास्थ्य शिविर के जरिए गांव के महिलाओं/पुरुष, बच्चों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा महैया कराया जाता है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ  देख भाल की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए पोषण वाटिका के महत्व, स्वच्छता, पेयजल, समेत विभिन्न बामरियों एंव उनके रोकथाम पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने आगे कहा कि परियोजना का एकमात्र परिवर्तन एंव महिलाओं को आत्म निर्भर आजीविका संवर्धन करना उद्देश्य है। मौके पर सपोर्ट संस्थान के अमन राज, उमेश प्रसाद, मंगलू गंझू, वीरेंद्र कुमार, ललिता देवी आदि ग्रामीण शिविर में उपस्थित थे।