टंडवा (चतरा) बुधवार को ट्रक वाहन मालिकों की बैठक आम्रपाली परियोजना स्थित एक नंबर बैरियर की समीप कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता रंजन शर्मा व संचालन बद्री साहु ने किया। बताया गया कि पिछले दिनों 3 फरवरी को सीसीएल के आम्रपाली कोल प्रबंधन के साथ वार्ता में बनी सहमति को अब तक अमल में संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं लाया गया है। उक्त बैठक में मुख्य तौर पर 25 हजार टन से कम कोयले की ढुलाई ट्रकों से करने, ट्रकों से ढुलाई के लिए प्रतिदिन 4 सौ फार्मेट देने, कोल स्टाक खदान से उपर बनाने, अच्छी गुणवत्ता वाला कोयला उपलब्ध कराने व विस्थापित प्रभावित क्षेत्र के ट्रकों से ढुलाई हेतु रोड़ सेल के लिये प्रतिमाह तीन लाख टन कोयले का ऑक्शन कराने का आश्वासन दिया गया था। वहीं समुचित पहल नहीं होने से वाहन मालिकों ने क्षुब्ध होकर कोल डिस्पैच रोकने का निर्णय लिया है। हालांकि बैठक पंजी में आंदोलन की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। लेकिन मौखिक तौर वाहन मालिकों ने बताया कि वे 25 मार्च से जोरदार आंदोलन करने का मन बना चुके हैं। मौके पर आशुतोष मिश्रा, रितेश सिंह, मुकेश यादव ,दिनेश्वर साहु, प्रकाश यादव, इन्द्रदेव साहु,अरुण कुमार, शंभू चौधरी समेत दर्जनों वाहन मालिक मौजूद थे।