बीडीओ ने की योजनाओं की समीक्षा, अबुआ आवास के कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

0
198

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने मंगलवार को मनरेगा कर्मियों के साथ बैठककी। बैठक में मनरेगा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देशदेते हुए अबुआ आवास में तेजी से कार्य करवाने की बात एवं सर्वे करने की बात कही। साथ ही पुरानी योजनाओं को बंद करने की बात करते हुए कुप में नहीं हो रहे भुगतान को जल्द से जल्द भुगतान करने की बात कही। वहीं आम बागवानी जैसे कार्यों में तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में बीपीओ रामकुमार सिंह, पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, चितरंजन शर्मा, उज्जवल कुमार सिंह, रोजगार सेवक निर्मल कुमार दांगी, सत्येंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, शालिनी भारती कुमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर अभिनंदन कुमार अभय, कुमार सिंह व अन्य कर्मी उपस्थित थे।