Wednesday, April 23, 2025

भोजपुरी फिल्म सपना साथी के की चतरा में हुई शूटिंग, प्रोड्यूसर डायरेक्टर ने कहा झारखंड में फिल्म निर्माण के लोकेशन काफी हैं, झारखंड की वादियों में फिल्म को फिल्माएंगे

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली भोजपुरी फिल्म की शूटिंग इन दोनों झारखंड राज्य के चतरा जिले में विभिन्न स्थानों पर की जा रही है। इस फिल्म में कई मंजे हुए नए और पुराने कलाकार अपना सफल अभिनय के माध्यम से फिल्म को जीवंत बनाने का भरपूर मेहनत कर रहे हैं। फिल्म के प्रोपराइटर एवं प्रोड्यूसर कुमार प्रशांत पांडेय जो चतरा जिले के जोरी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि श्री माया फिल्म प्रोडक्शन हाउस की बन रही भोजपुरी फिल्म सपना साथी के एक पारिवारिक फिल्म है। यह फिल्म बी फॉर यू मूवी चौनल पर प्रसारित होगी। फिल्म में दर्शाया गया है कि गरीब की बेटी की शादी बड़े अरमान और उम्मीद के साथ अपनी हैसियत से बहुत बड़े धनाढ्य परिवार में की जाती है। लेकिन बेटी को मान सम्मान नहीं मिलता है, बल्कि वहां प्रताड़ना मिलती है। आर्थिक स्थिति के अनुसार उच्च वर्गीय निम्न वर्गीय परिवार के बीच सामंजस्य नहीं होने के कारण बहू बनकर आई गरीब की बेटी की जान चली जाती है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सार्थकता को अभिनय के माध्यम से फिल्म में बताया गया है। फिल्म में रोमांस, भावपूर्ण मार्मिक दृश्य फाइटिंग एवं डांसिंग सब कुछ है। चतरा जिले के तमासिन, गोवा, बाबा घाट सहित कई स्थानों पर शूटिंग हो चुकी है और भी कई स्थानों पर शूटिंग होनी बाकी है। यह फिल्म अगले मई- जून महीने में बड़े पर्दे पर देखने के लिए रिलीज हो जाएगी। फिल्म कलाकार अमित पांडेय ने कहा कि चतरा जिला में पहली बार इतने बड़े बजट की भोजपुरी फिल्म बन रही है। यदि झारखंड सरकार फिल्म निर्माण में सहयोग करे और सब्सिडी दे तो झारखंड भी उत्तर प्रदेश के तरह फिल्म सिटी के रूप में विकसित होगा। श्री पांडेय ने बताया कि झारखंड की वादियां, प्राकृतिक और मनोरम दृश्य को देखकर ऐसा प्रतीत होता है की इस प्रदेश में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। जरूरत है सिर्फ इसे दिखाने की निखारने की। कई हिंदी फिल्मों को सहयोगी डायरेक्टर के रूप में निर्देशित करने वाले सत्यप्रकाश सिंह फिल्म निर्माण को निर्देशित कर रहे हैं। वही कैमरा मैन अमित चंद्रा और फिल्म कलाकार के रूप में संजना पांडेय, अभिनेता आकाश ग्रेवाल, सेकंड हीरोइन नीलम नीलू, विलन कलाकार अनूप अरोरा, सपोर्टिव मुख्य कलाकार सुजीत सार्थक, शिखा चौबे, मुख्य कॉमेडियन अभिनेता लाइन प्रोड्यूसर अमित पांडेय (सासाराम), सपोर्टिंग कॉमेडियन सुदर्शन ठाकुर (जोरी चतरा) से हैं।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page