न्यूज स्केल संवाददता
इटखोरी(चतरा)। जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में व्यपक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। इसका उदाहरन आए दिन कभी केंद्र के बंद रहने, तो कही बगैर बच्चों के संचालन होने के मामले उजागर होते रहेते हैं। वहीं इस बाद इटखोरी प्रखंड में आयोजित पंचायत समिति के बैठक में भी आंगनबाडी का मामला चर्चा में रहा। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम व केंद्र बन्द मिलने तथा बेगर छुट्टी व सूचना के सेविका के गायब रहने आदि के गंभी आरोप प्रमुख प्रिया कुमारी द्वारा लगाए गए। इस दौरान प्रमुख ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में घोर अनियमितता बरती जा रही और केंद्र में नांमाकीत बच्चों व धात्री महिलाओं को सरकार द्वारा दिए जाने वाले निवाले पर डाका डाला जा रहा है। इसके अलावे बैठक में अन्य विभगों में व्याप्त अनियमितता पर भी चर्चा करते हुए कई प्रस्ताव लिए गए। बैठक प्रमुख के अलावे बीडीओ सोमनाथ वंकिरा, उप प्रमुख संजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।
पंचायत समिति के बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में अनियमितता का मामला छाया रहा, प्रतिनधियों ने नौनिहालों के निवाले पर डाका डालने तक का आरोप लगाया
For You