खपरैल घर में लगी आग, जलकर सभी सामान नष्ट, बेघर हुई यशोदा

0
277

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के बारियातू पंचायत अंतर्गत उमाढांकि गांव में असहाय गरीब यशोदा देवी पति बालेशर गंझु के खपरैल मकान में अचानक आग लग गई। जिससे घर व अंदर रखे सामान पुरी तरह जलकर राख हो गया। इस घटना में घर में रखे लगभग 5 क्विंटल धान व खाने-पीने के अन्य सामग्री के साथ बगल में रखा बिचाली भी जलकर नष्ट हो गया। बताया गया कि उमाढांकि निवासी यशोदा देवी पति बालेशर गंझू अपने बच्चों के साथ अपने खेत पर काम करने गए थी। अचानक घर में आग लगने की जानकारी मिली तो आनन फानन में दौड़कर सभी घर पहुंचे तो देखा कि घर पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुका है और ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। जबतक आग पर काबु पाया गया तबतक घर के साथ सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। घर जल जाने से महिला को तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ रहने में काफी कठिनाई हो रही है। फिलहाल दूसरे के घर में रहने के लिए विवश हो चुकी है। भुक्तभोगी महिला ने प्रशासन से जल्द सहायता की गुहार लगाई है।