
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के नीचे टोला निवासी बाजे राणा 28 वर्ष तिलेश्वर राणा की मौत इलाज के दौरान हो गई। परिजनों ने बताया कि तिलेश्वर राणा रांची में बढ़ई का काम करता था। वे काम पर गया था, तभी अचानक तबियत बिगड़ गई। इलाज के लिए रिम्स ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुन गांव में मातम पसर गया। जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। युवक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। इनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं। युवक का शव गांव पहुंचा, उसके बाद स्थानीय श्मशान घाट में सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया।