गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण मनाने को लेकर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार, इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, प्रमुख अनिता यादव मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों से सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर ग्रामीणों से बारी बारी से जानकारी लिया गया और पूजा में अश्लील गाना नहीं बजाने, मूर्ति विसर्जन समय से करने समेत कई निर्णय लिए गए। साथ ही पूजा के दौरान सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने व हुड़दंगियों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखने की बात कही गई। सीओ ने डीजे साउंड रात 10 बजे के बाद नहीं बजाने का निर्देश डीजे मालिकों को दिया। बैठक का संचालन थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने किया। जब बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सतेंद्र दांगी, महादेव दांगी, मुकेश कुमार साव, रज्जाक मियां, सहायक अवर निरीक्षक विद्यानंद शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।