पत्थलगड़ा(चतरा)। शुक्रवार को पत्थलगड़ा प्रखंड सभागार में सबकी योजना सबका विकास अभियान 2025 के तहत तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय सहजकर्ता दल का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रमुख मनीषा कुमारी, बीडीओ कलिंदर साह व सीओ उदल राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। ट्रेनर प्रकाश राणा व शंकर दांगी के द्वारा तीन दिवसीय सहजकर्ता दल के सदस्यों को पंचायती राज के संचालित योजनाओं के संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंचायती राज के विभागीय निर्देशानुसार सभी पंचायत के राजस्व ग्रामों में जाकर ग्राम सभा कर योजनाओं का विधिवत प्रस्ताव ली जाएगी। पत्थलगड़ा में कुल 5 पंचायत मिलकर सहज कर्ता दल के 35 सदस्यों का प्रशिक्षण शामिल होना था। वहीं सुदूरवर्ती क्षेत्र पंचायत मेराल व नावाडीह के सहजकर्ता दल के सदस्यों को जानकारी नहीं मिलने से प्रशिक्षण में नहीं पहुंच पाए। इस अवसर पर मुखिया संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार सुमन, मुखिया राधिका देवी, कुमारी संगीता सिन्हा, पंचायत सचिव मोहम्मद असलम, राकेश प्रसाद, सुरेश साहू, बीसी बैजनाथ कुमार, शेखर कुमार, रोजगार सेवक टेकनारायण राम रजक, जलसहिया खुशबू प्रवीण, बिजली कुमारी आदि मौजूद है।