न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार सिमरिया प्रखंड में निवास करने वाले बिरहोर टोले का सर्वे किया जा रहा है। पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जन वितरण प्रणाली के विक्रेता, आंगनबाड़ी सेविका सभी इस सर्वे मे शामिल हैं। साथ ही सम्बंधित पंचायत के मुखिया भी उपस्थित रह रहे हैं। बिरहोरों को किन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और क्या अब तक मिल नही पाया है, योजनाओं से जोड़ने के लिए आवश्यक कागजात या प्रमाण पत्र कब तक बन सकेगा इसका आकलन किया जा रहा है। इस दौरान ग्राम पंचायत जिरवाखुर्द, कसारी और जबड़ा में प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्द्र देव प्रसाद द्वारा दौरा कर विरहोरों को मिलने वाली सुविधाओं व योजनाओं से अवगत हुए। साथ ही कसारी मुखिया एवं पंचायत सचिव को पेंशन, राशन आवास के साथ विरहोर बस्ती को सड़क से जोड़ने के लिए 15 वीं वित्त से पीसीसी एवं सामुदायिक शौचालय बनाने हेतु ग्राम सभा करते हुए योजना लेने का निर्देश दिया। जिरवाखुर्द में गुरूवार को विशेष कैंप का आयोजन का निर्देश दिया गया और जबड़ा में सभी परिवारों का सर्वे रिपोर्ट अविलम्ब समर्पित करने को कहा गया है। मंगलवार को सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ आयोजित होने वाले बैठक मे प्राप्त सर्वे रिपोर्ट पर समीक्षा की जाएगी और रिपोर्ट उपायुक्त चतरा को सुपुर्द किया जायेगा।