चतरा(पत्थलगड़ा)। रविवार को पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत बरवाडीह पंचायत के किसानों के बीच शिविर लगाकर निःशुल्क बीज किट का वितरण किया गया। किट में सरसों, मक्का बीज व दवा दिया गया। बीटीएम जयगोविंद उरांव ने बताया कि बिरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत बीज किट का वितरण किया गया है। इस दौरान किसानों को बताया गया की खेत में सरसों बीज लगाने के साथ नैनो यूरिया का छिड़काव करना है। जिससे सरसों के बेहतर उपज होगी। साथ ही मक्का का फसल आप लोग सभी लगाए। कृषिक मित्र पुष्पा देवी ने बताया कि 45 महिला व पुरुष किसानों को मक्का 26 को सरसो बीज का किट दिया गया।