गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सलगा गांव में जेएसएलपीएस के ग्राम संगठन सलगा प्लस कटघरा की बैठक रविवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता गायत्री देवी व संचालन ज्योति कुमारी ने किया। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कई निर्णय लिए गए। साथ ही निर्णय लिया गया कि समूह के तहत जितने भी समुह लोन लिए हैं और समय से वापस नहीं कर रहे हैं। उन्हें लिया हुआ कर्ज का ब्याज ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। इस लिए लिया हुआ कर्ज समय से वापस करें और समूह का सिस्टम सुरक्षित रखें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रवि फसल में लगाए जाने वाले फसल पैंच में लगावे। इस तरह खेती लगाने से किसानों को अनेकों फायदा दिखेगा। जैसे खेत चरने से बचेगा खेत में कीड़ा कम लगेंगे। मौके पर सुनीता देवी, नीतू देवी, पूनम देवी, सरिता देवी, उषा देवी आदि महिलाएं उपस्थित थीं।