न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में संचालित प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय गिद्धौर में 26 नवंबर को पतंजलि आईएस एकेडमी रांची के द्वारा विशेष शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के निर्देशक संजय कुमार तिवारी व संयोजक अनुराग अग्रवाल के द्वारा इस दौरान विद्यालय के बच्चे एवं बच्चियों को शिक्षा से जुड़े जानकारी देने के साथ प्रशिक्षण हेतु शिक्षा से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही इंटर के छात्र-छात्राएं को सियुईटी परीक्षण से संबंधित जानकारी दिया गया। ताकि बच्चे इस संस्थान के द्वारा अपनी शिक्षा बरकरार रख सके एवं उच्च शिक्षा की प्राप्ति कर सके। साथ ही तंबाकू मुक्त नियंत्रण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें शशिकांत के द्वारा सभी को तंबाकू मुक्ती से जुडी जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम एनटीसीपी के द्वारा प्रायोजित किया गया। वहीं संविधान दिवस पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित संविधान दिवस मनाया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार सिंह, बसंत कुमार मिश्रा, शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। मौके पर प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार सिंह के साथ बसंत कुमार मिश्रा एवं दर्जनों शिक्षक, शिक्षिका के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
पतंजलि आईएस एकैडमी द्वारा बच्चों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन
For You