न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र द्वारा खलारी गांव में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एडीडी बीसीजी का टीका 60 वर्ष के ऊपर के वृद्धों को लगाया गया। टीका एएनएम खुशबू कुमारी के नेतृत्व में लगाया गया। एएनएम ने बताया कि वृद्धाों को यह टीका लगाया जा रहा है। खलारी गांव में कुल 9 वृद्धों को टीका लगाया गया। यह टीका टीवी बीमारी से बचाव को लेकर लगाया जा रहा है। शिविर में सहीया सुचिता देवी, सुषमा सोरेन आदि शामिल थे।
वृद्धाों को लगाया गया एडीडी बीसीजी का टिका
For You