
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ के बांय गांव निवासी भेखलाल भोक्ता ने विद्यालय के सहायपक अध्यापक संजय कुमार दांगी व फौजदारी गंझू पर बेटी को विद्यालय से भगा देने का आरोप शुक्रवार को लगाया है। बताया कि मेरी पुत्री सोनम प्रधान गांव के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बांय में पहली कक्षा में पढ़ती है। शुक्रवार को वह स्कूल गई थी। लेकिन आवासीय व जाती प्रमाण पत्र नहीं रहने के वजह से शिक्षक ने मेरी पुत्री को स्कूल से भगा दिया। जबकि इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि अभी सभी विद्यालय में आईडी बनाने का काम चल रहा है। पिछले कई दिनों से बच्ची तथा उनके अभिभावक से आईडी बनाने के लिए आवश्यक कागजात की मांग की जा रही थी। लेकिन अभी तक कोई कागजात नहीं दिया गया। जिससे लेकर बच्ची को घर से कागजात लाने के लिए घर भेजा गया था। अपार आईडी कार्ड 24 नवम्बर तक ही बनेगा।