
न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी (चतरा)। इटखोरी थाना क्षेत्र में में आए दिन बालू माफियाओं का सक्रिय रहना आम हो गया। हालांकी उस पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस-प्रशासन भी नकेल कसने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती है। इसी बाबत शुक्रवार को विशेष पहल करते हुए पुलिस टीम ने डीएसपी मुख्यालय अनिता लकड़ा के नेतृत्व में छापेमार कर अवैध बालू लदे 3 ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया। वहीं पुलिस के इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। सूत्रों की माने तो इटखोरी थाना क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर बालू का अवैध रूप से खनन और परिवहन किया जा रहा है। बालू माफिया बालू को दूसरे जिले भेज रहे हैं। इधर इटखोरी के मुहाने नदी, हलमता, नगंवा और धुना नदी घाट से अनवरत अवैध बालू का खनन किया जाता रहा है। जिससे सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है।