न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। जिले के चतरा व सिमरिया दोनों विधानसभा क्षेत्र के 894 बूथों पर 8 लाख 05 हजार 142 मतदाताओं में, 5 लाख 15 हजार 309 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस तरह जिले में 64 फीसदी मतदान हुए। ज्ञात हो कि 2019 के विधानसभा चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत 58.75 प्रतिशत था। इस बार शहरी मतदाताओं की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर अधिक उत्साह देखने को मिला। वहीं महिला और पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार चतरा विधानसभा के हंटरगंज प्रखंड में कुल 160 बूथों पर कुल एक लाख 16 हजार 497 मतदाताओं में 89,310 ने वोट किया। इसी प्रकार प्ररतापपुर प्रखंड के 103 बूथों में एक बूथ छोड़ कर कुल 92885 में 55771 मतदातओं ने वोट किया। कुंदा प्रखंड के 24 बूथ में 22048 में से 14458 मतदाता ने, चतरा प्रखंड के 126 बूथों में 112355 मतदाताअें में 74179 ने व कान्हाचट्टी प्रखंड में 62 बूथों में कुल 51,814 मतदाताअें में से 32,168 ने मतदान किया है।
इसी तरह सिमरिया विधानसभा के लावालौंग प्रखंड के 39 बूथों में 39692 में 26376 मतदाताअें ने मतदान किया है। सिमरिया प्रखंड के 87 बूथों में 83179 में से 57172 मतदाताओं ने, पत्थलगरा प्रखंड में 30 बूथों पर 24798 में 17288 ने मतदान किया। गिद्धौर प्रखंड के 38 बूथों में 32419 में 21855 मतदातओं ने मतदान किया। जबकी इटखोरी प्रखंड में 71 बूथों पर 61988 में से 37230 मतदाताओं ने, मयूरहंड प्रखंड के 57 बूथों पर 52544 मतदाताअें में से 31191 ने तथा टंडवा प्रखंड के 97 बूथों पर कुल 82826 मतदाताओं में से 58341 ने वोटींग की है। ऐसे में दोनो विधानसभा के सर्वाधीक मतदान वाले प्रखंड में पड़े मतदान को लेकर लोग कयास लगा रहे हैं।
जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्र में 894 बूथों पर 5,15,309 मतदाताओं ने किया मतदान, चतरा के हंटरगंज में 89,310 व सिमरिया के टंडवा प्रखंड में 58341 मत पड़े, शहर की तुलना में ग्रामीण वोटरों ने दिखाया उत्साह
For You