न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पिंडारकोण व गंडके गांव क्षेत्र में मोबाइल टावर नहीं काम करने के विरोध में ग्रामीण ने बूथ संख्या 169 तथा 170 पर दो घंटे तक वोट बहिष्कार कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा तथा थाना प्रभारी अमित कुमार दलबल के साथ पिंडारकोण गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ली। अधिकारी के समक्ष ग्रामीण क्षेत्र में टावर नहीं तो वोट नहीं की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने उपायुक्त के आने की मांग के साथ साथ पूर्व से लोहड़ी गांव में लगे बीएसएनएल टावर को जल्द चालू करने की मांग करने लेगे। वहीं अधिकारियों के समझाने व विधानसभा चुनाव के बाद लगे टावर को चालू कराने के आश्वाशन पर 2 घंटे बाद सुबह 9ः00 बजे मतदान कार्य शुरू हुआ।