105 वर्षीय वृद्धा की मतदान के बाद हुई मौत, शोक

0
1324

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी निवासी नरसिंह पांडेय की 105 वर्षीय मां सरस्वती देवी का निधन बुधवार को विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में मतदान करने के बाद हो गई। दिवंगत वृद्धा की मौत मतदान करने के महज आधे घंटे में होने पर लोगों ने कहा कि अंतिम यात्रा में जाने से पूर्व भी उनहोंने अपने मतदान के अधिकार का उपयोग किया। ऐसा मौका सायद ही किसी को मिले। ज्ञात हो कि क्षेत्र में दिंवगत सरस्वती देवी लोक गायिका विद्यावाहिनी देवी के नाम से प्रसिद्ध थीं। वह धार्मिक स्थल व वैवाहिक कार्यक्रम में मांगलिक गीत भजन प्रस्तुत कर सबको मोह लेती थी। बड़े बुजुर्ग महिलाएं व पुरुष इनके भजन गीत सुनने के लिए ललाईत रहते थे। वृद्धा की देख रेख बड़े पुत्र नरसिंह पांडेय किया करते थे। मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी संतोष रजक दिंवगत वृद्धा को मतदान केंद्र पर मतदान कराने ले गए थे। वृद्धा के असमय निधन पर ग्रामीणों ने दुख व्यक्त किया है।