जिले के 64 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधीकार का उपयोग, इवीएम में बंद हुआ दोनो विस के 11-11 प्रत्याशियों के भाग्य, सबको है अब 23 का इंतजार

0
325

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः 13 नवंबर को जिले के चतरा 27 व सिमरिया 26 (अजा) विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। चुनाव संपन्न होने के साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया है। 23 नवंबर को मतों की गणना होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय वोटिंग के दौरान कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिले के दोनो विधानसभा में सुबह सात बजे से पांच बजे तक 64 प्रतिशत मतदान के साथ पहले चरण का मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। मतदाताओं ने निर्धारित समय पर अपने- अपने मतदान केंद्रों पर लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया। मतदाताओं ने उत्साह और उमंग के साथ शांति व्यवस्था में अपने-अपने मत डाले। निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी गाइड लाइन का पूरा अनुपालन किया गया। मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने निर्भीक व भयमुक्त होकर अपना मताधिकार का प्रयोग किया। जिला और अनुमंडल और प्रखंड स्तर के अधिकारी मतदान केंद्रों का लगातार जायजा ले रहे थे और मतदान की प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निर्देशित कर रहे थे। बताते चले कि जिले के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में संध्या 7 बजे तक 66.08 प्रतिशत, वहीं चतरा विधानसभा क्षेत्र में 62.17 प्रतिशत मतदान हुआ। उक्त डेटा मतदान समाप्ति के पश्चात का है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान सिमरिया एवं चतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर सिमरिया व चतरा विधानसभा क्षेत्र के सभी 894 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग के माध्यम से रखी जा रही थी नजर।