झारखण्ड/ गुमला: झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण में 43 सीटों के लिए मतदाताओं ने अपने बहुमूल्य वोट डाले इस चरण में गुमला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र गुमला बिशुनपुर एवं सिसई विधानसभा क्षेत्र के लिए भी मतदान केंद्रों पर बड़े ही उत्साह के साथ मतदाताओं ने अपने अपने मत ईवीएम मशीन में बटन दबाकर अपनी हिस्सेदारी निभाई गुमला विधानसभा क्षेत्र से कुछ ऐसी ही तस्वीरें भ्रमण के दौरान दूर सुदूरवर्ती इलाकों में देखने को मिला जो बयां कर रही थी कि हम भी हैं लोकतंत्र की नींद मजबूत करने में आगे इसमें कोई उम्र बाधा नहीं आती राज्य के विकास के लिए और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए उम्रदराज महिलाओं एवं पुरुषों ने भी कोई साइकिल के सहारे से तो कोई चलते चलते थक जाने पर मतदान केंद्रों पर पहुंचते वक्त राह किनारे थकान दूर करने के लिए अपने लिए रास्ता बनाते हुए आराम किए फिर चले लेकिन मतदान केंद्रों पर जाकर अपना बहुमूल्य वोट डालने से नहीं चूके मतदान करने के बाद उनके चेहरे पर एक उत्साह देखा गया कि जैसे वे कह रहे थे हमने अपना बहुमूल्य वोट डाल ही दिया भले ही थोड़ी मुश्किल हुई आने-जाने में।