
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया हाई स्कूल की शिक्षिका प्रीति कुमारी की हत्या पति शंकर रजक ने गला दबाकर कर दी। इस बाबत मृतिका के भाई अरुण कुमार रजक ग्राम इरगा थाना दारु जिला हजारीबाग ने सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रीति की शादी 14 वर्ष पूर्व पथलगडा प्रखंड के बोगासाडम निवासी शंकर रजक के साथ हुई थी। शादी के बाद शंकर ने मेहनत मजदुरी कर पत्नी को पढाकर पीजीटी शिक्षक बनाया। परंतु सिमरिया हाई स्कूल में योगदान के बाद पति पत्नी में अनबन हो गई। तो परिवार के लोग आपसी समझौता कराया परंतु दोनों में समन्वय नही बना। इस बीच सोमवार के अहले सुबह रुम में पत्नी के साथ बरवाडीह निवासी प्रेम रजक को देखा और पकड कर अपने घर ले गया। तभी पत्थलगडा थाना को सूचना मिली और पुलिस प्रेम को कब्जे में लेकर थाना ले गई। इस बीच शंकर पत्नी प्रीति को लेने दुबारा सिमरिया पहुंचा तो दोनो के बीच गाड़ी में ही काफी नोक झोक हुई। इस दौरान दुपट्टा खीच तान में प्रीति की मौत हो गई। घटना के बाद शंकर शव को चाडरम जंगल में फेक कर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दी। वहीं घटना के बाद मृतका के भाई द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर सिमरिया थाने में पति शंकर रजक, ससुर कार्तिक बैठा, भैसुर नन्दकिशोर रजक, रामचंद्र रजक, देवर विनोद रजक, अनिल रजक और राजेश रजक को अभियुक्त बनाया गया। वहीं कार्रवई करते हुए पुलिस शव को बरामद करने के बाद नामजद अभियुक्त मे शंकर रजक के सरेंडर के तुरंत बाद अनिल रजक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकी शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेज दिया।