न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है। टंडवा के शहीद चौक के एक वेल्डिंग दुकान से पुराने ग्रिल गेट को मोटरसाइकिल पर लादकर चोरों द्वारा मंगलवार दिन दहाड़े ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसुनपुर के निर्माणाधीन बजरंगबली मंदिर में लगे पुराने ग्रिल को निकाल कर वेल्डिंग दुकानदार को दिया गया था। जहां से नया स्टील का गेट बनवाया जाना था। वहीं मौका पाकर गाडीलौंग के रहने वाले अभिषेक चौरसिया पिता लीलू चौरसिया तथा धौनी यादव व शनी यादव दोनों के पिता रतन यादव पुराने ग्रिल को बेचने के लिए कबाड़ी दुकान ले जा रहे थे। जिसे ग्रामीणों ने धर-दबोचा। बताया जाता है कि शनी यादव मौके से भागने में सफल रहा। बहरहाल ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल 13 एच 9956 पर लदे ग्रिल के साथ दो चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों संदेह व्यक्त किया है कि कबाड़ी दुकान संचालक द्वारा चोरों को प्रश्रय दिया जाता है। ऐसे में जांचोंपरांत कबाड़ी संचालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय।
गेट चोरी कर ले जाते दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, ग्रामीणों का अरोप कबाड़ी दुकान संचालक की भूमिका संदिग्ध
For You