न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु एनटीपीसी के उड़ान स्टेडियम में बीते देर शाम स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मेरा वोट-मेरा भविष्य थीम पर लगभग दो हजार लोगों ने आकर्षक मानव श्रृंखला बनाये, जिसे मौजूद लोगों ने मोबाइल का फ़्लैश जलाकर उत्साहवर्धन किया। वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान करने हेतु आमलोगों को प्रेरित किया गया। इसके साथ हीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप के साथ मौजूद लोगों ने मतदाता शपथ को दोहराये। ज्ञात हो कि जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों चतरा व सिमरिया में प्रथम चरण के तहत चुनाव होना है। जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से समुचित तैयारियां पूरी कर ली गई है।
स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत करने के साथ नाटक के माध्यम से 13 नवंबर को मतदान केंद्र पहुंच मतदान करने और मतदान केंद्रों पर दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए बहाल की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावे भय मुक्त एवं निर्भीक होकर मतदान केंद्र पहुंच मतदान करने की अपील सभी से की गई। उक्त कार्यक्रम में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, बीडीओ देवलाल उरांव, अंचल अधिकारी विजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी शकील अहमद, सीडभ्पीओ सह प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रीना साहू, एनटीपीसी के सीजीएम एस.के सुवार समेत अन्य मौजूद थे।