चौकीदार बहाली में असफल अभ्यर्थियों ने लगाया अनियमितता का आरोप, पुनः परीक्षा लेने की मांग की, जला प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

0
909

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/कुंदा। चौकीदार बहाली का रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों ने रिजल्ट बनाने में अनियमितता का अरोप लगाते हुए पुनः परीक्षा लेने की मांग जिला प्रशासन से की है। छात्रों का आरोप है कि एजेंटों के द्वारा कई बार पैसा लेकर आने और नम्बर बढ़वाने को कहकर मिलने के लिए बुलाया गया। लेन देन के चक्कर में गरीब अभ्यर्थियों को दरकिनार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर रिजल्ट बनाने में इतनी ही पारदर्शिता बरती गई है तो रिजल्ट के साथ अभ्यर्थियों का नम्बर भी जारी करना चाहिए था। अभ्यर्थियों ने आरोप है कि एक गांव में एक ही परिवार के 3 से लेकर 4 का रिजल्ट आया है। परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को साथ बैठाकर परीक्षा लिया जाय। देखते हैं कौन कितना नम्बर लाता है। छात्रों ने बताया कि पलामू में रिजल्ट के साथ प्राप्तांक जारी किया गया है। अभ्यर्थियों ने सीधे तौर पर कहा कि इस परीक्षा को रद्द कर दिया जाय और फिर से परीक्षा लिया जाय। वहीं इस पूरी बहाली प्रक्रिया को जिला प्रशासन पारदर्शिता बता रही है। दुसरी ओर शनिवार को कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित अम्बेडकर चौक के समीप अभ्यर्थियों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए डीसी से मांग किया है कि प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार चौकीदार पद पर बहाली नहीं हो रही है। अभ्यार्थियों ने बताया कि संघर्ष करने वाले को छाट दिया गया। अभ्यार्थियों ने कहा की दूसरे जिला के अनुसार यहां पर भी सभी का नंबर के साथ रिजल्ट देना चाहिए था। अभ्यार्थियों ने एग्जाम दुबारा कराने की मांग करते हुए कहा है कि ऐसा नही होने पर उग्र आंदोलन किया जाएग।