सिमरिया के छठे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में प्रदीप कुमार ने दिया योगदान

0
431

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया के छठे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को योगदान दिया। श्री कुमार ने जिले में योगदान देने के बाद निवर्तमान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार केसरी से प्रभार ग्रहण किया। प्रभार के बाद एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि पुलिस-पब्लिक के साथ बेहतर संबंध बनाकर क्षेत्र में अपराध, उग्रवाद, पोस्ता की खेती और तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा। जहर की खेती करने वाले और उन्हें संरक्षण देने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। अफीम के सौदागर निजी लाभ के लिए लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इन्हें किसी भी शर्त में छोड़ा नहीं जाएगा। प्रभार ग्रहण करने के बाद स्थानीय लोगों ने नए एसडीपीओ श्री कुमार का स्वागत और निवर्तमान श्री केसरी को भावपूर्ण विदाई दी। श्री केसरी का पदस्थापन 3 फरवरी 24 को हुआ था। आठ माह के अल्प समय में इन्होंने बेहतर कार्य किया, इस दौरान आम लोगों से अच्छे संबंध रखकर कई अपराधी, उग्रवादी, अफीम तस्करों को अपने नेतृत्व में पकड़ कर जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाए।इन्होंने कभी भी किसी बेगुनाह को परेशान नहीं किया। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उमेश राम, पत्थलगड़ा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, लावालौंग थाना प्रभारी रुपेश कुमार राय, शिला ओपी प्रभारी राहुल कुमार दुबे, सिमरिया थाना के अनि सतीश कुमार, अन्य कर्मी के साथ स्थानीय ग्रामीण लखन साहु, महेंद्र केसरी, अजय पांडेय, चमन महतो आदि ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत और विदाई दी।