*शिक्षा और खेल से युवा बेहतर भविष्य का निर्माण करे– रोहित उरांव* 

0
73
लोहरदगा। गुरुवार को भंडरा प्रखंड के ग्राम कसपुर में शिक्षक दिवस पर  बालक एवं बालिका वर्ग का फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेसी युवा नेता रोहित प्रियदर्शी उरांव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। रोहित प्रियदर्शी उरांव ने फाइनल मैच का उद्घाटन करने के उपरांत  खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वर्तमान युग में शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी विशेष महत्व है आज युवा खेल के माध्यम से अपना कैरियर बना रहे हैं, एवं झारखंड सरकार भी प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है सभी खिलाड़ी अनुशासनात्मक तरीके से खेल को खेलें फीफा नियम  के साथ खेलें। खिलाड़ियों के लिए मेरे द्वारा जर्सी का भी वितरण किया जा रहा जिससे खेल को बढ़ावा दिया जा सके इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल,मंत्री के आप्त सचिव संजय कुमार ,युवा जिलाध्यक्ष विशाल डुंगडुंग,युवा महासचिव असलम अंसारी,गंगा उरांव, आरिफ खान,राजू उरांव,रमेश उरांव, सितल उरांव, छोटू उरांव,सुनील उरांव सैलेश उरांव,नीता देवी,आदि उपस्थित थे।