न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाईन के बुकरू स्थित ब्रिज निर्माणकार्य में लगी एरकॉन एवं इसकी सहयोगी कंपनी राजा कंस्ट्रक्शन के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। मजदूरों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कार्यस्थल पर मजदूरों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। उक्त घटना इसी का परिणाम है। शनिवार को ब्रिज 102 में मजदूर कार्य में लगे थे इसी बीच साइट इंजीनियर आया और मजदूरों को फटकार लगाते हुए सपोर्ट रॉड काटने को कहा, सपोर्ट रॉड कटते ही सरिया धराशाही हो गई और हादसा हो गया। कार्य में लगे मजदूर बीफा साव ने बताया कि घटना के पूर्व कंपनी के सौरभ नामक इंजिनियर ने कार्य कर रहे एक मजदूर से सरिया के सपोर्ट रड, जिसपर ब्रिज के पूरे सरिया का भरा था उसे कटवा दिया। रड के कटते ही ब्रिज का पूरा सरिया धराशाई हो गया। जिसके नीचे दबने से मजदूरों की मौत हुई। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने कंपनी पर जहां एक ओर मजदूरों के सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। वहीं दूसरी ओर परिजन और ग्रामीण मृतक के आश्रितों को पचास-पचास लाख रूपये आर्थिक मुआवजा राशि देने की मांग करते हुए शव के साथ सड़क जाम कर दिया। हंगामा कर रहे हैं परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी जब तक उक्त मुआवजा राशि को नहीं देती है तब तक हम सभी शव को उठने नही देंगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर धनगड्डा मुख्य चौक पर शव को रखकर टंडव -सिमरिया मुख्य पथ को जाम कर दिया है। जिससे सड़क के दोनों ओर कोल वाहनों सहित यात्री वाहनों की कतार लग गई। भाजपा विधायक किसुन कुमार दास ने दो मजदूरों की मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए ठेकेदार से मृतक के आश्रित को 50-50 लाख मुआवजा, रेलवे में एक-एक नौकरी और ठेकेदार पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि ठेकेदार की लापारवाही से दोनों की मौत हुई है।