जय श्रीराम महिला समिति ने बंगाल सरकार का फूंका पुतला

0
85

लोहरदगा। आज निंगनी पंचायत के महिलाओं ने जुलूस के शक्ल में निकल बैंक मोड़ चौक पर ममता बनर्जी का पुतला फूंका l बंगाल में हो रहे हैं एक के बाद एक महिलाओं पर हत्या रेप बलात्कार की घटनाओं ने पूरे भारत को झकझोर दिया है इस घटना से आहत महिलाएं सड़कों पर आक्रोश के साथ निकलने पर मजबूर हो गई है जगह-जगह ममता के प्रति नाराजगी साफ दिख रही है ममता बनर्जी के कार्यकर्ताओं के द्वारा महिलाओं के साथ जिस तरह अत्याचार कर रही है या बहुत ही घृणित कार्य है केंद्र सरकार अभिलंब अपराधियों पर करवाई के साथ – साथ बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई l ममता बनर्जी होश में आओ, टीएमसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी एवं बंगाल में राष्ट्रपति शासन अविलंब लागू हो के नारे लगाए गए l महिला अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा चाहे वह बांग्लादेश का मामला हो या भारत के बंगाल में सभी जगह महिलाओं के साथ जिस तरह रेप हत्या बलात्कार की जा रही है और सारा विपक्ष चुप है इससे शंका उत्पन्न होता है जबकि अभी चाहिए की पक्ष और विपक्ष दोनों एक साथ होकर महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा करे l महिला महामंत्री ने कहा समय के साथ परिवर्तन जरूरी होती है अब महिलाओं को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी साथ ही अपराधियों को भी सबक सिखाने के लिए हर हथकंडा का उपयोग करनी होगी सिर्फ और सिर्फ प्रशासन और नेताओं के भरोसे अब महिलाओं को चुप नहीं बैठनी चाहिए l मौके पर सैकड़ो महिलाएं मौजूद थी l