पत्नी की हत्या कर फरार हुए हत्यारा पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लोहरदगा व लातेहार पुलिस के सहयोग से टोरी रेलवे स्टेशन के समीप से पकड़ाया
लोहरदगा। लोहरदगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पत्नी की हत्या कर फरार हुआ हत्यारा पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसकी पहचान बेनामी मलार पिता नेहरू मलार, वर्तमान पता मलार बस्ती पहाड़ टोली भण्डरा, के रूप में किया गया है। इसके विरुद्ध भण्डरा थाना कांड सं-50/2024 दिनांक-20.08.2024 धारा-103(1) बी०एन०एस० के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने हत्यारे के पास से एक कीपैड मोबाईल सिम सहित, पॉकेट से 100 रूपया नगद, एक कंबल बरामद किया है। वही घटना में प्रयुक्त कुदाल को पूर्व में घटनास्थल से जप्त किया गया था। इस संदर्भ में डीएसपी मुख्यालय समीर कुमार तिर्की ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां को गुप्त सूचना मिली कि बेनामी मलार जो दिनांक-19.08.2024 की रात्रि में अपनी पत्नी राखी देवी की हत्या कुदाल से काटकर कर दिया था एंव गिरफ्तारी के डर से फरार था, चंदवा टोरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से किसी दूर-दराज शहर के लिए भागने की तैयारी में है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा शीघ्र एक छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी की योजना बनाकर शीघ्र छापामारी दल लातेहार थाना कि पुलिस के सहयोग से अभियुक्त की खोजबीन टोरी स्टेशन के ईर्द-गिर्द किया गया। तत्पश्चात उक्त अभियुक्त खुले स्थान पर बाजार में एक फुटपाथ के सैलुन पर दाढ़ी बनाकर निकलते देखा गया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस दल द्वारा पकड़ लिया गया। उसने पुलिस के समक्ष पत्नी की हत्या की बात स्वीकार किया। कहा कि पुलिस से पकड़ाने के डर से आज ट्रेन से कहीं दूसरे शहर में जाने की तैयारी में टोरी रेलवे स्टेशन आये थे। डीएसपी ने बताया कि इस घटना के अलावे पूर्व का अपराधिक इतिहास नहीं पाया गया।
वही छापामारी दल में भंडरा थानेदार अरविन्द सिंह, पप्पु कुमार, सत्येन्द्र नारायण, संतोष कुमार राय, सुधांशु शेखर व लातेहार थाना की गस्ती पार्टी शामिल थे।
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की रिम्स ले जाने के क्रम में मौत
लोहरदगा : सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को सतीश उराँव घायल हो गया था.जिसे को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये रिम्स रेफर कर दिया गया था.वही रिम्स ले जाने के क्रम में रातु के समीप रास्ते में ही सतीश उराँव की मौत हो गई.विदित हो कि शुक्रवार को सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा कोराम्बे पथ पर कोयल नदी पुल के समीप हुई सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल जोगना ग्राम निवासी बालजीत उराँव के 20 वर्षीय पुत्र सतीश उराँव की मौत हो गई.वही बताया जाता है.कि घटना के उपरांत पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग तथा 108 एम्बुलेंस से सदर अस्पताल लोहरदगा में भर्ती कराया गया था.जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु रिम्स राँची रेफर किया गया था.लेकिन रास्ते मे रातु के समीप उसकी मौत हो गया.जिसकी पुष्टि रातु अस्पताल के चिकित्सक द्वारा किया गया. घटना के समय सुनसान स्थान होने तथा ग्रामीणों को लेट से जानकारी होने के कारण घायल सतीश उराँव का ब्लड काफी बह गया था.जिसे अस्पताल ले जाने में देर होने के कारण मौत होने की बात को लेकर चर्चा बना हुआ है. इस संदर्भ में थाना प्रभारी अजित कुमार ने कहा कि मौत होने की सूचना पर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंपा दिया गया.