झारखण्ड/गुमला -दिरगांव पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शनिवार को आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया।वही झारखंड मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना, अबूवा स्वास्थ्य सुरक्षा योजना,अबूवा आवास योजना,मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई को सर्वजन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,अंचल विभाग सहित कई अन्य विभाग से संबंधित स्टाल लगाए गए ।जहां पंचायत के ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित होकर आवश्यकता अनुसार सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाने को लेकर आवेदन भरकर जमा किया। इस क्रम में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का सर्टिफिकेट का वितरण अंचलाधिकारी असीश कुमार मंडल, पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर सीमा एक्का द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनके ही पंचायत में पहुंचकर लाभ दिलाना है। आप सभी आवश्यकता अनुसार आवेदन भरे।ताकि सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं से आप सभी को लाभान्वित किया जा सके।मौके पर उपस्थित लोगों में संजय पांडे, नीतीश कुमार, राजेश् उरांव सहित कई कर्मी ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।