लापरवाहीः मानसून की पहली बारिश में सिंदवारी से शालेय गांव का संपर्क टूटा

0
516

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र में सड़क व पुलिया निर्माण कार्य की गति कछुआ चाल में होने से मानसून की पहली बारिश से ही राहगीर परेशान हो रहे हैं। क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य विभाग प्राक्कलन के अनुसार व समय से कार्य पूरा करने के लिए संवेदक को सौंपती है। परंतु सड़क निर्माण कार्य में जुटे विभाग के अभियंता की उदासीनता से संवेदक अपने अपने तरीका से सड़क निर्माण में जुट जाते हैं। जहां डायवर्सन से लेकर पुल निर्माण, सड़क की ढलाई, फ्लैंक से लेकर बोल्डर बिछाने, पीसीसी सड़क की ढलाई से लेकर पटवन तक का जल्द निपटारा के लिए छोटे-छोटे ठेकेदारों को दिया जाता है। जो मनमाने पूर्वक, गुणवत्ता को ताक पर रख कर कार्य करते हैं। नतीजा मानसून की पहली बारिश से ही सड़क में अधुरे पुलिया निर्माण के कारण एक दूसरे से कई गांव संपर्क विहीन हो गए हैं। कीचड़युक्त डायवर्सन पार करना राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ा कर दिया है। सड़क निर्माण में अनियमितता की गुहार कई बार स्थानीय ग्रामीण तथा पंचायत प्रतिनिधि उठाए पर बेअसर रहा। सड़क निर्माण कार्य जारी है असुविधा के लिए खेद है का न तो बोर्ड नजर आता है, न ही सड़क निर्माण में संवेदक का कोई कर्मी राहगीरों को सिगनल दिखाता है।