न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज (चतरा)। जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पाण्डेयपुरा में आगामी महारुद्र यज्ञ के निमित्त रविवार को यज्ञ स्थल पर ध्वजारोहण किया गया। जिसमें पूर्व विधायक जनार्दन पासवान एवं पाण्डेयपुरा मुखिया रेनू देवी शामिल हुए। ध्वजारोहण से पूर्व गाजे बाजे के साथ क्षेत्र भ्रमण करते हुए क्षेत्र के सभी मंदिरों में पूजणोपरांत ध्वजा लगाने का कार्य किया गया। बताया गया कि पाण्डेयपुरा में नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन 26 मई को कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा। जिसमे बरुन पूजन, पउचांक पुजन, मंडप प्रवेश, अरणी मंथन परिक्रमा, हवन पूजन के कार्य को करते हुए 3 जून को पूर्णाहुति भंडारा और विदाई के कार्याेपरान्त महा रुद्र यज्ञ का समापन किया जायेगा। ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत पाण्डेयपुरा मध्य विद्यालय परिसर में विशाल शिवचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओ ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक शिव भजन प्रस्तुत किये। यज्ञ समिति के अध्यक्ष देवनन्दन प्रसाद ने बताया की समिति के सदस्यो के साथ ग्रामीण की भी जिम्मेवारी बनती है की हमे सहयोग देकर इस विशाल धार्मिक कार्य की सफलता सुनिश्चित करें। ध्वजारोहण में मुख्य रूप से अध्यक्ष देवनन्दन प्रसाद, सचिव विनोद तिवारी, अजीत तिवारी, राजेश प्रसाद, सुनील रजक, बीरेंद्र प्रसाद, सनोज यादव, श्रवण दास, धीरज कुमार, दिलीप प्रसाद, बसंत नारायण सिंह, अनुज तिवारी, बब्लू प्रसाद, अशोक समेत भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।