
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघर सियारी में एक घर में चोरी के मकसद से घुसे चोर पर ग्रामीण की नजर पड़ गई। उसके बाद ग्रामीणों ने चोर को दौड़ा कर पकड़ने की कोशिश की परंतु चोर भागते हुए उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सियारी में छुप गया। उसके बाद उसे ग्रामीणों खेज निकाला और उसे पुलिस को सौंप दी। घटना बीते देर रात की है। इस मामले में सियारी कटघर निवासी राजेश दांगी की पत्नी रंजन कुमारी ने रविवार को चोर के विरुद्ध थाना में आवेदन दी है। आवेदन में बताया गया है कि घर के सभी सदस्य पत्थलगड़ा गए हुए थे और तीन बच्चों के साथ थी। तभी गांव के ही लोकनाथ दांगी का पुत्र श्रवण दांगी सहित अन्य चोरी करने के मकसद से आये। मैं खिड़की तरफ से देखकर हो हल्ला करने लगी तो हल्ला सुन ग्रामीण जुटे और श्रवण कुमार सहित अन्य चोर भागने लगे। जबकि भागते हुए श्रवण को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सियारी के पास ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि कुछ भी चोरी का समान नही मिला है। आरोपी को फिलहाल पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया जाएगा।