इचाक में खुलने वाले माइंस का एसडीओ व डीएमओ ने लिया जायजा

0
436

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत इचाक में खुल रहे राजश्री स्टोन माइंस का जायजा लेने सोमवार को पहुंचे जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो व अनुमंडल पदाधिकारी सनी राज। जिला खनन पदाधिकारी ने ब्लास्टिंग करने के आदेश की मापी जमा करने व संबंधित विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। इस दौरान उपरोक्त अधिकारियों के साथ सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केसरी व ग्रामीण उपस्थित थे।